Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला खदान दीपिका में रेलवे साइडिंग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा (गार्ड डिब्बा) पटरी से उतर गया। इस हादसे से एसईसीएल और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। क्रॉसिंग पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे ट्रक चालक संकेत नहीं देख सका और तेज गति से ट्रक लेकर आगे बढ़ गया। इसी दौरान मालगाड़ी की गति अचानक कम हो गई, जिससे ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से जा टकराया।
रेलवे ट्रैक पर कोयला परिवहन प्रभावित
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और कोल परिवहन प्रभावित हुआ। इस घटना के बाद रेलवे और एसईसीएल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजाम नदारद थे।