up Road Accident : बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,18 यात्रियों की हुई मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

Must Read

बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,18 यात्रियों की हुई मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

उन्नाव- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दूध के टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई पलटी खाती हुई दो हिस्सों में फट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के समीप हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने दूध से भरे टैंकर टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This