सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब, जहरीली गैस से 1 की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Must Read

सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब, जहरीली गैस से 1 की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

कोरबा शहर के सीतामढ़ी इलाके की इमलीडुग्गू पोखरी पारा बस्ती में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गृहस्वामी महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य किया करता था। निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसमें शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में हल्ला मच गया लोगों ने किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाला। चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। मान गुड्डू और बिहारी यादव का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This