Friday, January 16, 2026

Maharashtra Apprentice 2026 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के 600 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 600 अप्रेंटिसशिप पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

जो अभ्यर्थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के साथ निर्धारित स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यह अप्रेंटिसशिप योजना युवाओं को बैंकिंग कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव देने के साथ-साथ भविष्य में बेहतर करियर के अवसर भी प्रदान करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This