Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाला मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। घोटाले से जुड़े सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपियों को जमानत प्रदान की। इस घोटाले में नामजद आरोपी भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपी शामिल थे।
ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। जमानत मिलने के बाद अब सभी आरोपियों को अदालती शर्तों के तहत रिहा किया जाएगा।
इस मामले ने प्रदेश में सट्टा और ऑनलाइन जुआ के खिलाफ कड़ी निगरानी की दिशा में चर्चा को भी बढ़ावा दिया।