मूसलाधार बारिश के कारण मदमहेश्वर घाटी का पुल हुआ ध्वस्त, करीब 200 लोग फंसे

Must Read

मूसलाधार बारिश के कारण मदमहेश्वर घाटी का पुल हुआ ध्वस्त, करीब 200 लोग फंसे

उत्तराखंड में बारिश भारी तबाही मचा रही है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मदमहेश्वर का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। यहां बनतोली के पास पैदल पुल टूटने के कारण करीब 200 लोग फंस गए हैं। कल कुछ यात्रियों का रेस्क्यू हो पाया था लेकिन अभी भी वहां करीब 150 से 200 लोग फंसे हुए हैं। आज फंसे हुए लोगों का हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया जाएगा। मौके पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौजूद है।

14 अगस्त की रात को हुई मूसलाधार बारिश ने केदारघाटी में जो तांडव मचाया उसके निशान अब दिखाई दे रहे है। मदमहेश्वर घाटी में मदमहेश्वर को जोड़ने वाले पैदल पुल ध्वस्त हो गए हैं। इससे करीब 200 लोग फंस गए हैं। बनतोली गॉव को जोड़ने वाला छोटा पैदल गौड़ार पुल करीब 30 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। तीर्थयात्रियों के आलावा वहां के स्थानीय लोग भी फंस गए हैं। पंचकेदार में से एक माने जाने वाले मदमहेश्वर के बारे में मान्यता है कि यहां पांडवों ने तपस्या की थी।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This