छत्तीसगढ़ में मां भगवती शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाई गई

Must Read

छत्तीसगढ़  में  मां भगवती शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाई गई 

छत्तीसगढ़ जगदलपुर में आज मरार और कोसरिया पटेल समाज के द्वारा मां भगवती शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाई गई माता  शाकंभरी की पूजा अर्चना कर हर्षउल्लास के साथ  शाकंभरी जयंती मनाने 22 गांव के पांच हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. आज महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली. कलश में जल लेकर नगर के चौक चौराहा से होते हुए पनारापारा हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां माता  शाकंभरी का अभिषेक किया गया. पूजा अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन भी किया गया.

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि मां  शाकंभरी हमारी इष्ट देवी है .प्राचीन काल से परंपरा के अनुसार हर वर्ष पूषपूर्णिमा के दिन पटेल मरार समाज द्वारा माता  शाकंभरी की जयंती मनाई जाती है. मरार समाज के द्वारा आज के दिन सब्जियों को हाथ भी नहीं लगाते हैं ना ही इसे खाते हैं क्योंकि माता  शाकंभरी इनके खेतों में सब्जियों की अच्छी पैदावार देती हैं .इसीलिए एक दिन यह सब्जियों का भोग माता को चढ़ाते हैं और घर ले जाकर सब्जी बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. मरार समाज के द्वारा गाड़ियों को सब्जियों से सजाया गया था. चौक चौराहों पर गेट पर सब्जियां ही सब्जियां नजर आ रही थी.

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This