नवरात्र में 150 किलो चांदी से चमकेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार

Must Read

रायपुर. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट इस नवरात्रि पर मंदिर को आकर्षक रूप देने के लिए खास तरह की तैयारी कर रहा है. इसमें सबसे खास यह है कि ऊपर पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जाएगा, जिसके निर्माण में नासिक (महाराष्ट्र) के कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं. इसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए होगी. दरवाजे की डिजाइन कैसी होगी, ट्रस्ट ने फिलहाल इसे गोपनीय रखा है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि दरवाजा बहुत ही आकर्षक होगा.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर को लेकर लोगों में अगाध आस्था है. नवरात्रि में यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. इस दौरान मंदिर की खास सज्जा भी की जाती है, जो कि देखते ही बनती है. ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि ऊपर मंदिर स्थित दरवाजे को 150 किलो चांदी से बनाया जा रहा है. दरवाजे पर लगाई जाने वाली चांदी की चादर लगभग 22 गेज मोटी होगी, जिसे रायपुर में तैयार कराया गया है. इस चांदी के गेट को लकड़ी पर नई डिजाइन के साथ चढ़ाया जाएगा.

 

Latest News

*कटघोरा: केंदई रेंज के कोरबी में 39 हाथियों का दल पहुंचा, फसलों को किया नुकसान*

कटघोरा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में एक बार फिर बड़ी संख्या में हाथियों का दल...

More Articles Like This