पशुओं में गांठदार त्वचा रोग का किया जा रहा टीकाकरण

Must Read

पशुओं में गांठदार त्वचा रोग का किया जा रहा टीकाकरण

सूरजपुर- पशुधन विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कुंजनगर एवं कोरेया में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 04 पशुधन का उपचार, 88 पशुओं में गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) टीकाकरण, 36 गौवंशीय पशुओं के लिए एवं 27 बकरियों हेतु डिवर्मिंग तथा डिटिंकिग हेतु औषधी पशुपालको को वितरित किया गया। साथ ही जयनगर में 13 घुमन्तु पशुओं को ईयर टैग एवं रेडियम बेल्ट भी पहनाया गया एवं क्षेत्र के पशुपालको से अपील की गई कि अपने पशुओं को खुले में एवं सड़को पर न छोडे। इस कार्य में पशुधन विकास विभाग से पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. विशाल प्रसाद, डॉ. आषुतोश चौबे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मुकेश कुर्रे एवं परिचारक श्रीमती संजु प्रजापति, श्रीमती नीतुरानी मण्ड़ल तथा पशुमित्र  रामनारायण एवं  अमरनाथ उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This