लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS), देहरादून के आउटरीच नोडल नेटवर्क संस्थान के रूप में मान्यता मिली है।
इस मान्यता के साथ नक्षत्रशाला अब ISRO के राष्ट्रीय आउटरीच प्रोग्राम नेटवर्क से औपचारिक रूप से जुड़ गया है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
नक्षत्रशाला अब एस्ट्रोफिजिक्स, रिमोट सेंसिंग, जीआईएस (GIS), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS), फोटोमेट्री और अन्य अंतरिक्ष आधारित अनुप्रयोगों पर आधारित पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगी। इससे छात्रों और शोधकर्ताओं को अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
