Monday, October 20, 2025

LSG vs RCB Dream11 Prediction: कप्तान के लिए कोहली या मिचेल मार्श? इन 11 खिलाड़ियों से तैयार करें अपनी टीम

IPL 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में RCB की कोशिश होगी कि वह जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बना सके, जबकि लखनऊ अपनी खराब फार्म के बाद इस सीजन को एक जीत के साथ समाप्त करना चाहेगा।

गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने RCB को 2016 के बाद पहली बार टॉप-2 में पहुंचने का बड़ा मौका दिया है। IPL में टॉप-2 टीमों को फाइनल में पहुंचने का अतिरिक्त अवसर मिलता है, इसलिए RCB आज इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। फिलहाल RCB के पास 17 पॉइंट्स हैं और जीत के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगर RCB जीतती है तो वह टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रह चुकी है। पंजाब की जीत से गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है, जो अब दूसरे नंबर पर आ गई है।

अगर RCB आज जीतती है तो गुजरात तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी और उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। कुल मिलाकर, आज का मैच IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकता है।

LSG vs RCB मैच डिटेल्स:
तारीख: 27 मई 2025 (मंगलवार)
स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
समय: 7:30 PM (टॉस 7:00 PM)
टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।

LSG vs RCB Dream11 प्रिडिक्शन:

  • विकेटकीपर: निकोलस पूरन, फिलिप साल्ट
  • बल्लेबाज: मिचेल मार्श (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), आयुष बदोनी, रजत पाटीदार
  • ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या
  • गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रवि बिश्नोई
Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This