Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई 2025: जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमीसोनार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को गैंती से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मर्डर उस वक्त हुआ, जब मृतक की पत्नी भी घर पर मौजूद थी। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला?
मृतक की पहचान अमरनाथ केवट (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोटमीसोनार गांव का निवासी था। उसकी पत्नी ईश्वरी केवट (32) का अपने रिश्तेदार और मुंगेली जिले के महुआकापा गांव निवासी युवराज केवट से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवराज पेशे से राजमिस्त्री है।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे युवराज स्कूटी से अमरनाथ के घर पहुंचा और गैंती (मिट्टी खुदाई का औजार) से अमरनाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने अमरनाथ के चेहरे और सीने पर कई वार किए। खून से लथपथ अमरनाथ जमीन पर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवराज वहां से फरार हो चुका था।