आग लगने के कारण हुआ कारोबारी को करोड़ों का नुकसान

Must Read

आग लगने के कारण हुआ कारोबारी को करोड़ों का नुकसान

बलौदा बाजार के शुभम ट्रेडर्स में सोमवार की रात आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से कारोबारी को करोड़ों का नुकसान हो गया है। शुभम ट्रेडर्स रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर पलारी ब्लाक के ग्राम अमेरा में है। दुकान पर जो भी सामान रखा हुआ था सभी आग में जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरा निवासी देवनाथ साहू शुभम ट्रेडर्स के संचालक हैं। वह करीब 8:00 अपनी दुकान बंद करके चले गए उनका घर दुकान के पीछे ही है। कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने उनकी दुकान में आग लगते हुए देखा फिर देवनाथ साहू को इसकी सूचना दी गई। जैसे ही देवनाथ को खबर मिली की उनके दुकान पर आग लग गई है वे तुरंत ही दुकान पर आए। शटर बंद होने के कारण आग पूरे दुकान में फैल गई थी। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतना ज्यादा फैल गया था कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

घटना की सूचना दमकल टीम को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This