सूने मकान का ताला तोड़ा जेवरात नकदी की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामद

Must Read

Lock of abandoned house broken, jewelery and cash stolen, three accused arrested

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एचटीपीएस कालोनी में सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को पकड़कर उनसे चोरी किए सामान की बरामदगी करने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की दिनांक 17.02.2024 को प्रार्थी प्रदीप लाठिया पिता रूपचंद लाठिया उम्र 33 साल एच टी पी पी कॉलोनी सा.डी/243 थाना दर्री द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी लोग दिनांक 11.02.2024 को सपरिवार काम से रायपुर गये थे दिनांक 15.02 2024 को फोन के माध्यम से प्रार्थी को सूचना मिला कि इसके घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है कि प्रार्थी द्वारा वापस घर आकर देखा कि घर के अंदर के दरवाजे को उखाड़ दिया गया है घर के अलमारी में रखे सोने चांदी का आभूषण 05 जोड़ी चांदी पायल, 10 चांदी का सिक्का, 02 नग सोने की अंगूठी, 06 नग सोने की फुल्ली, 06 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने का गेंहू दाना, 01 नग सोने का सिक्का, अन्य आभूषण, घरेलू समान एवं कुछ नकद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 35/2024 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री / कोरबा भूषण एक्का (रा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम का पतासाजी हेतु पुलिस का जाल बिछाया गया, कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 01. सुनील तिर्की पिता सुखराम उम्र 35 साल साकिन अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला दर्री थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.) 02. आशीष दास पिता श्याम दास उम्र 21 साल सा. जैलगांव बुढादेव चौक अयोध्यापुरी थाना दर्री जिला कोरबा (छ0ग0) 03. विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा उम्र 18 साल साकिन अयोध्यापुरी गोंड़ मोहल्ला थाना दर्री जिला कोरबा (छ०ग०) के द्वारा अपने पास विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी का आभूषण रखा है बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गंभीरता से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को घटना स्थल प्रार्थी प्रदीप लाठिया के मकान में रात्रि में घर घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किये है।

आरोपियों के कब्जे से लगभग 06 लाख रूपये कीमती के सवा किलो चांदी के आभूषण, 02 तोला सोने के आभूषण, 01 वेल्डिंग मशीन, 01 DSLR कैमरा, 01 वेट मशीन, 01 म्यूजिक सिस्टम, 01 हेयर ड्रायर, 01 आयरन प्रेस, 01 बीपी / बुखार चेक मशीन, 01 प्लायर, 02 हाथ घड़ी, 03 जोड़ी जूते-चप्पल एवं साबून सोडा को जप्त किया गया। जिसे आज दिनांक 18.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This