कोरबा। कटघोरा ब्लॉक के बाद अब कोरबा ब्लॉक में भी लिथियम के भंडार होने का संकेत मिला है। परमाणु ऊर्जा विभाग के परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (DAE-AMDER), नागपुर ने इस क्षेत्र में लिथियम की गहराई मापने के लिए 25 बोरहोल करने की अनुमति मांगी है। यह सर्वेक्षण पोड़खोहा, धनगांव और गढ़तरहा गांवों के 126 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि जमीन के नीचे लिथियम का कितना भंडार है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
कटघोरा के बाद अब कोरबा में भी लिथियम
प्रदेश में सबसे पहली लिथियम खदान कटघोरा में शुरू होने वाली है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) द्वारा वहां लिथियम पाए जाने के बाद नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब कोरबा ब्लॉक में भी लिथियम भंडार मिलने की पुष्टि हुई है।
इससे पहले, इस क्षेत्र में यूरेनियम की भी जांच की गई थी, लेकिन लिथियम का बड़ा भंडार मिलने से अब इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह भंडार कोसगई पहाड़ के आसपास फैला हुआ है, जो अजगरबहार से बांगो मार्ग पर स्थित पोड़खोहा, धनगांव और गढ़तरहा गांवों के करीब है।