Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। शराब घोटाला मामले में उनकी ईडी कस्टोडियल रिमांड आज समाप्त हो रही है। जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
इससे पहले कोर्ट ने ईडी की मांग पर चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड मंजूर की थी। ईडी ने कहा था कि जांच के दौरान नए तथ्य सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है।
ईडी के अनुसार, लीकर स्कैम में शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू ने बयान दिया था कि उसने और चैतन्य बघेल ने मिलकर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की घोटाले की रकम को हैंडल किया। यह कैश अनवर ढेबर ने दीपेन चावड़ा को दिया, जो बाद में राम गोपाल अग्रवाल तक पहुंचा।