Sunday, August 3, 2025

नकाबपोश लुटेरों का आतंक: व्यापारी से लूटपाट के बाद मना रहे थे जश्न, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पथरिया। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई. नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी रोकी, मारपीट की और लूटकर मौके से फरार हो गए थे. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया. हैरानी की बात यह है कि लूट के बाद आरोपी शराब पार्टी करने पहुंचे थे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पथरिया थाना क्षेत्र के साकेत चौकी अंतर्गत रहने वाले कपड़ा व्यापारी पुष्प कुमार घृतलहरे (26 वर्ष) अपने भाई हीरोशैल कुमार घृतलहरे के साथ छोटे हाथी वाहन (CG 28 R 1303) में गांव-गांव जाकर कपड़ों की बिक्री करते थे. बीती रात वे महाशिवरात्रि मेले से व्यापार कर लौट रहे थे. जैसे ही उनका वाहन तुमाढेटा जंगल घोघरी के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारियों से गाली-गलौज कर धमकी देते हुए पैसे मांगे. जब उन्होंने विरोध किया, तो लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे हीरोशैल घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े और मोबाइल व नगदी लूट ली. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी छोटा हाथी वाहन लेकर भाग गया. साथ ही दो युवक मोटर साइकिल से देख रहे थे तभी पास आकर एक मोटर सायकल को भी साथ ले गया. इसी बीच कट्टे के नोक मे लूटपाट कि घटना रिपोर्ट एसपी तक पहुंचा पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और सभी थाना क्षेत्र मे घेराबंदी का आदेश दिया.

Latest News

दो गुटों की खूनी भिड़ंत: धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस पर पथराव

बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025 – जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों के...

More Articles Like This