हरियाणा में BJP कैंडिडेट के चुनाव दफ्तर में बंटी शराब:छिपाकर 2 बोतल लाया, ऑफिस के गेट पर पकड़ाई; थानेसर से लड़ रहे सुभाष सुधा

Must Read

हरियाणा विधानसभा चुनाव में थानेसर सीट से भाजपा कैंडिडेट सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय के बाहर शराब सप्लाई का वीडियो सामने आया है। 28 सेकेंड का यह वीडियो कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने खुले सुभाष सुधा के दफ्तर का है।

इस वीडियो में जींस और सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स अपने दोनों हाथों में शराब की 2 बोतलें लेकर रोड क्रॉस करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुधा के दफ्तर की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान वह शराब की बोतलों को अपने पीछे छिपाने की कोशिश करते नजर आता है।

रोड क्रॉस करने के बाद वह सुभाष सुधा के दफ्तर की सीढ़ियां चढ़कर, वहां गेट के पास एक साइड में पहले से मौजूद 2 लोगों की तरफ बढ़ जाता है। इनमें से एक 50-55 साल का अधेड़ है जबकि दूसरे की उम्र 17-18 साल लगती है। वहां पहुंचते ही शख्स शराब की बोतलें युवक को पकड़ा देता है और अधेड़ की तरफ इशारा करते हुए सुभाष सुधा के दफ्तर के अंदर चला जाता है।

युवक शराब की बोतलें अपनी पेंट की पॉकेट्स में डाल लेता है। इस दौरान अधेड़ वहीं खड़ा रहकर उससे कुछ कहता है। इसके बाद युवक दफ्तर की सीढ़ियां उतर जाता है और उसका अधेड़ साथी दफ्तर के अंदर चला जाता है।

शराब की बोतलें पॉकेट्स में डालने वाला युवक रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ खड़ी अपनी स्कूटी तक पहुंचता है और दोनों बोतलें उसकी स्कूटी में रख लेता है।

थानेसर सीट से BJP कैंडिडेट सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय की ओर शराब की बोतलें लेकर जाता शख्स। सुभाष सुधा का यह दफ्तर कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने है।
थानेसर सीट से BJP कैंडिडेट सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय की ओर शराब की बोतलें लेकर जाता शख्स। सुभाष सुधा का यह दफ्तर कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने है।
सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय की सीढ़ियों पर पहले से खड़े दो लोगों को शराब की बोतलें पकड़ाता शख्स।
सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय की सीढ़ियों पर पहले से खड़े दो लोगों को शराब की बोतलें पकड़ाता शख्स।
शराब की बोतलें पकड़ाकर वह शख्स सुभाष सुधा के दफ्तर के अंदर चला जाता है। युवक दोनों बोतलें अपनी ट्रैक-पेंट की पॉकेट्स में डाल लेता है।
शराब की बोतलें पकड़ाकर वह शख्स सुभाष सुधा के दफ्तर के अंदर चला जाता है। युवक दोनों बोतलें अपनी ट्रैक-पेंट की पॉकेट्स में डाल लेता है।

 

यह वीडियो भरी दोपहर का है और पूरे घटनाक्रम के दौरान सुभाष सुधा के दफ्तर में कई लोग बैठे नजर आते हैं। सुभाष सुधा को नायब सिंह सैनी के सीएम बनने के बाद सरकार में मंत्री बनाया गया था।

 ने यह वीडियो सुभाष सुधा के चुनाव प्रचार से जुड़ा कामकाज देख रहीं उनकी टीम को भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ने थानेसर विधानसभा सीट के नोडल चुनाव अधिकारी और एसडीएम कपिल से इस वीडियो के बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर कोई वीडियो वायरल हो रही है तो उसका संज्ञान जरूर लिया जाएगा। मामले की जांच के बाद बनती कार्रवाई भी की जाएगी।

 चुनाव के दौरान वोटरों को शराब पिलाना आचार संहिता का उल्लंघन है। वैसे चुनाव के दौरान शराब सप्लाई नई बात नहीं है। चुनाव आयोग लगातार इसे रोकने और वोटरों को जागरूक करने का प्रयास करता रहा है।

चुनाव आयोग की पूरी कोशिश रहती है कि वोटर किसी तरह के लोभ या लालच में आए बगैर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए मतदान करें। दूसरी तरफ पार्टी उम्मीदवार और उनके वर्कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम तरह के लालच देते रहे हैं।

 इससे पहले, हरियाणा में नूंह जिले की पुन्हाना सीट पर हुई कांग्रेस की रैली में भी एक व्यक्ति के पैसे बांटने का वीडियो सामने आया था। लोगों को 500-500 रुपए के नोट बांटने का वह वीडियो नगीना-होडल रोड का था और वहां कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास का कार्यक्रम था। उस प्रोग्राम में बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस के पूर्व सांसद राजबब्बर भी पहुंचे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि रैली में पैसे देकर भीड़ बुलाई गई।

उधर पुन्हाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया था। पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी (RO) ने उस वीडियो को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली थी।

Latest News

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की डेडबॉडी मिली:शरीर पर हमले के निशान नहीं, ब्लास्ट के झटके से मौत की आशंका; लेबनान पर इजराइल के हमले जारी

इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी मिल गई है। मेडिकल और सुरक्षा टीमों ने...

More Articles Like This