Monday, October 20, 2025

रायपुर में आकाशीय बिजली का कहर, स्कूल छात्र की दर्दनाक मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्कूल प्रशासन सहित स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

PM मोदी की चुप्पी ने डोनाल्ड ट्रंप को किया मजबूर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की राह आसान

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब छात्र स्कूल परिसर में था। अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में छात्र आ गया। मौके पर मौजूद शिक्षकों और अन्य छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक छात्र की पहचान और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस घटना के बाद से स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रशासन ने अगले दिन तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This