Thursday, January 22, 2026

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, दो मासूमों की मौत, तीन बच्चे घायल

Must Read

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हाथीनाला थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी के समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यूपी के 11 ईको-पर्यटन स्थलों का संचालन निजी हाथों में, बोर्ड ने मांगे प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, जब स्कूल की छुट्टी हुई और बच्चे बाहर निकल रहे थे, तभी तेज गर्जना और चमक के साथ आसमान से बिजली गिरी और सीधे स्कूल परिसर में आ गिरी। इसकी चपेट में आने से पाँच बच्चे वहीं पर गिर पड़े। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

घायल तीन बच्चों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दैवीय आपदा ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This