छत्तीसगढ़ के इन 19 जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना.. अलर्ट जारी

Must Read

Light to heavy rain likely in 19 districts of Chhattisgarh.

रायपुर। प्रदेश में मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज तो रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 376.4 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों मे पूरे प्रदेश में 67.4 मिमी बारिश हो चुकी है। आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। दो दिन की बारिश से सूखा खत्म हो गया। 20 में से 8 जिले कम से सामान्य वर्षा वाले क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। अब सिर्फ 12 जिले ही कम बारिश वाले रह गए हैं।

यहां बारिश का अलर्ट

23 जुलाई को जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, गरियाबंद में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 और 25 जुलाई को मौसम विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। 24 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में यहां बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बीजापुर में 210 मिलीमीटर दर्ज की गई। बालोद, गुरुर में 160 मिली, कुटरू, राजनांदगांव-140 मिलीमीटर, बालोद 120 गुंडरदेही में 110 भोपालपटनम-100 मिमी

लाल बहादुर नगर, भैरमगढ़, उसूर, धमतरी, डोंगरगढ़-90 मिलीमीटर, नेरहरपुर, सरोना में 80, डोंगरगांव, गीदम, बड़े बचेली, नारायणपुर, घुमका, दोरनापाल-70 मिलीमीटर, सुकमा, देवभोग, जगरगुंडा, सहसपुर लोहारा में 60 मिलीमीटर और अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This