Monday, October 20, 2025

LIC ने मारी सबसे बड़ी बाजी: मार्च तिमाही में मुनाफे में SBI समेत सभी सरकारी कंपनियों को पछाड़ा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है। चौथी तिमाही में एलआईसी का शुद्ध लाभ 38% बढ़कर रिकॉर्ड 19,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 13,763 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में एलआईसी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष के आधार पर देखें तो एसबीआई 70,901 करोड़ रुपये के लाभ के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि एलआईसी ने पूरे साल में 48,151 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।

अन्य प्रमुख सरकारी कंपनियों के प्रदर्शन की बात करें तो कोल इंडिया ने 9,604 करोड़, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने 8,358 करोड़, और एनटीपीसी ने 7,897 करोड़ रुपये का तिमाही लाभ दर्ज किया। वहीं, ऑयल सेक्टर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 7,265 करोड़ और ओएनजीसी ने 6,448 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अन्य सीपीएसई में आरईसी लिमिटेड ने 4,304 करोड़, पावर ग्रिड ने 4,143 करोड़ और सेल (SAIL) ने 1,251 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।

एलआईसी के तगड़े तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर भी दिखा। 28 मई को बीएसई पर एलआईसी का शेयर 8% चढ़कर 942.55 रुपये पर बंद हुआ और इंट्राडे ट्रेडिंग में 8.83% उछलकर 948 रुपये तक पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप 45,223.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5.96 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। एलआईसी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी मार्च 2025 तक बढ़कर 54.52 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो सालाना आधार पर 6.45% की वृद्धि है।

Latest News

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

Best Apps to Buy Gold नई दिल्ली – धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना न केवल परंपरा है, बल्कि...

More Articles Like This