सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्षक के लिये लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त

Must Read

Liaisoning officer appointed for General, Expenditure and Police Observer

सूरजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व 1951 एवं रिटर्निंग ऑफिसर की हैंड बूक में बने नियमों अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के प्रवास पर आने वाले भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों हेतु लाईजनिंग ऑफिसर एवं उनके सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है।

जिसके अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक राकेश शंकर के लिए एस.बी.सिंह लाईजनिंग ऑफिसर व पी.एस.ओ. बिजेन्द्र सिंह, व्यय प्रेक्षक के लिए श्रीजु एस.एस., लाईजनिंग ऑफिसर के विश्वनाथ रेड्डी, पी.एस.ओ. रामचंद्र साहू, पुलिस प्रेक्षक के लिए डॉ. विष्णुकांत, लाईजनिंग ऑफिसर एस.एस.पैकरा, सहायक लाईजनिंग ऑफिसर के लिए उमाशंकर, श्यामसुंदर सोनी, पी.एस.ओ मुकेश यादव को रखा गया। इसके साथ ही विजय किरण, चन्द्रबेश सिसोदिया, रविन्द्र सिंह देव, कृष्ण मोहन पाठक को रिजर्व रखा गया है। सभी प्रेक्षको के लिये सहायक जिला आबकारी से अनिल मित्तल के लाईजनिंग ऑफिसर रहेंगें।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This