दिल्ली : कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है। एक और कहावत है कि अटैक इज द बेस्ट डिफेंस यानी आक्रमण सबसे बड़ी सुरक्षा है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच ये दोनों ही कहावतें बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एकदम फिट बैठ रही हैं। यकीन न हो तो सिर्फ पीएम मोदी का देवघर की रैली में दिया भाषण ही देख-सुन लीजिए। ‘दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है’ और ‘अटैक इज द बेस्ट डिफेंस’ का शानदार मिश्रण। मुद्दा आरक्षण का। लोकसभा चुनाव के नतीजों से सबक। जिस आरक्षण के मुद्दे को विपक्ष और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ भुनाया, उसी मुद्दे पर काउंटर-अटैक। सीधे-सीधे राहुल गांधी पर हमला। नीयत पर सवाल। ये कहना कि उनका तो मकसद ही आरक्षण खत्म करना है। पहले बांटों फिर आरक्षण छीन लो। एक तरफ योगी आदित्यनाथ ‘बंटेगे तो कटेंगे’ नारे के साथ चेता रहे हैं तो नरेंद्र मोदी ‘एक हैं तो नेक हैं’ के नारे से नसीहत दे रहे।
साफ दिखता है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान की गई गलती से सबक लिया है। अप्रैल-मई में जब लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर अपने शबाब पर था तब सोशल मीडिया पर आरक्षण को लेकर अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो खूब प्रचारित हो रहा था। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा था कि शाह ये दावा कर रहे हैं कि वह आरक्षण को खत्म कर देंगे। जाति जनगणना के मुद्दे पर आक्रामक विपक्ष ये नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान खतरे में आ जाएगा। आरक्षण खतरे में आ जाएगा। संभवतः अति-आत्मविश्वास में बीजेपी ने तब विपक्ष के हमलों को बहुत हल्के में लिया। हालांकि, बाद में पार्टी ने एडिटेड वीडियो को लेकर केस दर्ज कराया, कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी हुई लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी कोई गलती नहीं करना चाहती। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के जाति जनगणना के मुद्दे की धार को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे से कुंद करने की कोशिश की है। जाति के विभाजन को ‘हिंदुत्व की एकता’ से पाटने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने भी ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का माइल्ड वर्जन ‘एक हैं तो नेक हैं’ उछाल दिया।राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में भी ‘जाति जनगणना’ के मुद्दे को आक्रामक ढंग से उठा रहे हैं। जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर काउंटर अटैक करते हुए कहा है कि राजीव गांधी रिजर्वेशन को खत्म करना चाहते हैं, उनके बेटे भी यही चाहते हैं।