दूरस्थ क्षेत्र में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Must Read

दूरस्थ क्षेत्र में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सूरजपुर- जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर गोविन्द नारायण जागड़े के मार्गदर्शन में 11 मार्च 2023 को जिले के सबसे दुरस्थ क्षेत्र ओड़गी एवं चाँदनी बिहरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जागरूता शिविर में  आनंद कुमार सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 उपस्थित रहे। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश ने ग्रामिणजन को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय वन अधिनियम, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, सायबर अपराध एवं वर्तमान में सायबर अपराध कारित करने हेतु अपनाये जा रहे नये-नये तरीकों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए, टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम, आबकारी अधिनियम मोटर व्हीकल एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा, लेगिल अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This