छत्तीसगढ़ में नेताओं को नक्सलियों से है खतरा, केंद्र सरकार ने दी “X” श्रेणी सुरक्षा….

Must Read

छत्तीसगढ़ में नेताओं को नक्सलियों से है खतरा, केंद्र सरकार ने दी “X” श्रेणी सुरक्षा….

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी कार्यक्रम में पूरा प्रदेश लगा हुआ है। यहां प्रथम चरण में होने वाले 20 विधानसभा चुनाव में जिसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी कहा जाता है ऐसी जगह पर नेताओं को सुरक्षा प्रदान करना और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करना सबसे बड़ी चुनौती नजर आ रही है।

इसी बीच बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बस्तर से आ रही है जहां बस्तर के अलग-अलग विधानसभा के कुल 24 नेताओं को नक्सलियों से खतरा होने की संभावना है, इसलिए केंद्र सरकार ने उन्हें “X”श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। चुनाव प्रचार के लिए इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कराया गया सुरक्षा मुहैया 31 दिसंबर 2023 तक के लिए ही मिलेगी।

सुरक्षा पाने वालों में सबसे अधिक दंतेवाड़ा के नेता शामिल है जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमल विलय नाग पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुलहाना, भाजपा जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कुछ ब्लॉक स्तर के नेता भी शामिल।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This