Tuesday, March 25, 2025

Lay’s Chips: अमेरिकी राज्यों से वापस लिए गए लेज चिप्स, इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Must Read

Lay’s Chips: अमेरिका में दो राज्यों ने लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स वापस ले लिए हैं। ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों से चिप्स वापल ले लिए गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोडक्ट में एक ऐसी चीज मिलाई गई है जिसके बारे में पैकेट पर जानकारी नहीं दी गई है। अब अमेरिका की खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) लेज के क्लासिक चिप्स को आनन-फानन में वापस ले रही है।

दरअसल इसके पीछे का कारण लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स में दूध का अंश होना है। अमेरिका में लगभग 49 लाख लोगों को दूध से एलर्जी है। खासकर अमेरिकी बच्चों में दूध के प्रति एलर्जी देखने को मिलती है। इससे कई लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा हो सकता है। लिहाजा चिप्स को वापस लिया जा रहा है।

दूध से होने वाली एलर्जी कितनी खतरनाक

दूध से होने वाली एलर्जी के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। इसमें घरघराहट, उल्टी, पित्त बनना और पाचन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। दूध से होने वाली एलर्जी के गंभीर मामलों में, इंसान को एनाफिलैक्सिस हो सकता है। यह एक जानलेवा स्थिति है जो शरीर में हवा के रास्ते को संकीर्ण कर देती है जिससे सांस लेने में परेशानी आने लगती है। बच्चों में दूध से होने वाली एलर्जी धीमी प्रतिक्रिया देता है। इसका मतलब है कि लक्षण समय के साथ दिखते हैं जिसमें कुछ घंटे से लेकर कई दिनों का समय भी लग सकता है।

दूध से होने वाली एलर्जी के लक्षण

  • पेट दर्द
  • ढीला मल (जिसमें खून या बलगम हो सकता है)
  • डायरिया
  • त्वचा पर दाने
  • लगातार कफ होना
  • नाक बहना
  • वजन और हाइट का न बढ़ना

एनाफिलैक्सिस से अमेरिका में हर साल 500 से 1000 लोगों की मौत

अमेरिका में मूंगफली और पेड़ों से मिलने वाले नट्स के बाद दूध एनाफिलैक्सिस की तीसरा सबसे आम खाद्य एलर्जेन है। अनुमान है कि हर साल एनाफिलैक्सिस से संबंधित घटनाओं से अमेरिका में 500 से 1,000 लोगों की मौत होती है।

Latest News

Hyundai Creta खरीदने का प्लान? ₹2 लाख डाउन पेमेंट पर जानें EMI और कुल कीमत

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट कई ऑटोमेकर अपने मॉडल को पेश करते हैं। इस सेगमेंट में...

More Articles Like This