Monday, June 23, 2025

5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन आज:इनमें 3 नए एयरपोर्ट शामिल, प्रोजेक्ट्स की लागत ₹6100 करोड़

Must Read

वाराणसी  5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट से जुड़े अलग-अलग प्रोजेक्ट की आधारशिला और शिलान्यास रविवार शाम करीब 4 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6100 करोड़ रुपए के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का वाराणसी में उद्घाटन करेंगे।

इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल हैं। इन तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर्स अराइवल की क्षमता सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के साथ-साथ नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी जाएगी। ये 2870 करोड़ की लागत से तैयार होगा। वहीं, आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव की भी आधारशिला रखी जाएगी।

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर 910 करोड़ और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास होगा।

मोदी एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद वाराणसी में गाजीपुर रिंग रोड स्थित आरजे शंकर नेत्रालय जाएंगे। इसके उद्घाटन पर कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती मौजूद रहेंगे। इसके साथ श्रीकांची कामकोटि पीठम के संत-महंत और उनकी परंपरा से जुड़े 1000 लोगों से बात करेंगे।

PM सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी जाएंगे, जहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे। यहां 2000 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। पीएम जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमान क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।

Latest News

पेड़ मे लटका मिला युवक का शव सोशल मीडिया में मिली सुसाइट नोट ,,,,

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पोंछ के जंगल में पेड़ पर लटका हुआ 23 वर्षीय युवक गोपी दास महंत...

More Articles Like This