Thursday, January 22, 2026

Lawyer accused of rape: महिला से शादी का झांसा देकर वकील ने किया दुष्कर्म, तलाक दिलाने के बाद हुई धोखाधड़ी

Must Read

Lawyer accused of rape बिलासपुर, 04 नवंबर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला को उसके तलाक के केस की पैरवी कर रहे वकील से प्यार हो गया, लेकिन वकील ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और बाद में मुकर गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Chaitanya Baghel bail: चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश, ED को जवाब देने का निर्देश

पूरा मामला: कानूनी मदद बनी प्रेम कहानी का जाल

जानकारी के अनुसार, सरकंडा इलाके की रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था और उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। इसी वजह से महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था।वर्ष 2025 में, तलाक का केस लड़ने के लिए महिला ने सरकंडा के लतेल बाड़ा निवासी वकील पवन अवस्थी से संपर्क किया। वकील पवन अवस्थी ने महिला का केस संभाला और कोर्ट में उसकी पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप महिला को उसके पति से तलाक मिल गया।

300 करोड़ की संपत्ति वाला डीएसपी: भ्रष्टाचार का कुबेर निकला यूपी पुलिस का अफसर

केस लड़ते-लड़ते दिल दे बैठा वकील

पुलिस को दिए बयान में महिला ने खुलासा किया कि केस के सिलसिले में जब वह वकील से मिलने जाती थी, तब वकील पवन अवस्थी ने उसके साथ दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे प्यार का इजहार किया। इस दौरान, वकील ने महिला से शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।

शादी का वादा और तलाक की शर्त

महिला के अनुसार, वकील पवन अवस्थी ने उसे यह कहकर बहलाया कि उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही है और वह जल्द ही उससे तलाक लेने वाला है। वकील ने महिला से वादा किया कि जैसे ही उसका अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलगाव हो जाएगा, वह उससे (महिला से) विवाह कर लेगा।

शादी से इनकार और मारपीट

हालांकि, तलाक होने के बाद जब महिला ने वकील पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो वकील का व्यवहार बदल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने महिला को टालना शुरू कर दिया और अंततः उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।विवाद बढ़ने पर, महिला का आरोप है कि वकील ने गुस्से में आकर उससे पिटाई की और इसी दौरान उसने महिला का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, ताकि वह उससे संपर्क न कर सके।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This