Wednesday, December 3, 2025

घर घर जावां घर बनावा”अभियान की शुरुआत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 3 दिसम्बर 2025/ जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान “घर घर जावां घर बनावा” की शुरुआत कर दी है। यह अभियान पूरे जिले में एक मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर हितग्राहियों से मुलाकात कर रहे हैं। अधिकारी निर्माणाधीन या लंबित आवासों का स्थल निरीक्षण कर समस्याओं की पहचान कर उनका तत्काल समाधान करवाने की पहल कर रहे हैं।

प्रशासन के पहल से आवास योजना के हितग्राहियों को निर्माण कार्य में सामग्री की उपलब्धता, तकनीकी जानकारी, मजदूरों की कमी संबंधी आदि मुद्दों के कारणों की संज्ञान लिया जा रहा है। ऐसे सभी मामलों में नोडल टीमें सीधे गांव पहुँचकर समस्या का निदान कर रहे हैं और लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आवास निर्माण को समय-सीमा में पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक अपूर्ण आवास की स्थिति का अद्यतन सर्वे किया जा रहा है तथा हितग्राहियों को योजनांतर्गत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ एवं किस्तों की जानकारी भी दी जा रही है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक उक्त वित्तीय वर्ष के सभी स्वीकृत आवास पूर्ण नहीं हो जाते।

जिले में इस पहल को ग्रामीणों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। जिला पंचायत बस्तर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के आवासों को पूर्ण करवाने हेतु अभियान 3 दिसम्बर से जनपद पंचायत बकावण्ड में समस्त ग्राम पंचायत के हितग्राहियों से भेंट मुलाकात कर आवासों को पूर्ण करने हेतु हितग्राहियों से अपील किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में मैदानी अमलों के द्वारा भ्रमण कर हितग्राहियों को आवास पूर्ण करवाना, उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने की पहल की जा रही है। ज्ञात हो कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में हितग्राहियों को पहली किश्त का भुगतान उपरांत लगभग 15851आवास निर्माण प्रगति पर है, और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लगभग 18673 आवास निर्माणाधीन है। जिसको समय सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर “घर घर जावां घर बनावा” की शुरुआत की गई है

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This