Thursday, March 6, 2025

Laughter Chef 2: कंटेस्टेंट ने छोड़ा भारती सिंह का शो, जानिए क्यों पड़ा बड़ा झटका

Must Read
लाफ्टर शेफ टेलीविजन के सबसे सफल रियलिटी शोज में से एक है। करण कुंद्रा- अली गोनी और निया शर्मा स्टारर इस कुकिंग शो का पहला सीजन इतना जबरदस्त हिट हुआ था कि मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए। लाफ्टर शेफ के दूसरे सीजन में कई चेहरे बदल गए। अली गोनी की जगह रुबीना दिलैक ने ले ली, तो वहीं करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी की जगह अभिषेक कुमार और समर्थ आ गए।

निया शर्मा की जगह मनारा चोपड़ा ने ली और सुदेश लहरी की वह पार्टनर बनी। इस सीजन में एक नई जोड़ी बनी एल्विश यादव और अब्दु रोजिक की, जिन्होंने शेफ हरपाल से अपनी कुकिंग स्किल्स के लिए कई स्टार्स जीते। हालांकि, अब लाफ्टर शेफ 2 के सेट से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो निश्चित तौर पर फैंस का दिल तोड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाफ्टर शेफ सीजन 2 को एक सेलिब्रिटी ने बीच में ही छोड़ दिया है।

लाफ्टर शेफ 2 में टूट गई इन दो सितारों की मशहूर जोड़ी?  

लाफ्टर शेफ सीजन 2 में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए, जिसमें से कई लोगों को खाना बनाना बिल्कुल भी नहीं आता। हालांकि, इन्हीं के बीच में से एक ऐसा कंटेस्टेंट रहा है, जिसकी तुलना बीते सीजन के खिलाड़ी अली गोनी (Aly Goni) के साथ हुई। अब तक तो आपको हिंट मिल ही गया होगा कि किस कंटेस्टेंट ने शो को अलविदा कहा है, लेकिन अगर अब भी आप नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो हम आपको बता दें कि जिन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया है वह अब्दु रोजिक हैं।

खबर के मुताबिक, एल्विश यादव के पार्टनर अब्दु रोजिक ने लाफ्टर शेफ सीजन 2 को बीच में ही छोड़ दिया है। उनके शो छोड़ने की वजह रमजान को माना जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें रमजान की वजह से दुबई लौटना पड़ रहा है। हालांकि, अब्दु रोजिक की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

लाफ्टर शेफ 2 के हैं छोटे मियां बड़े मियां

आपको बता दें कि अब्दु रोजिक और एल्विश यादव को शो का छोटे मियां बड़े मियां कहा जाता है। इस जोड़ी को अक्सर शेफ हरपाल से शाबाशी मिलती है। इसके अलावा दोनों के स्वादिष्ट खाने की वजह से उन्हें अब तक 5 से 6 स्टार मिल चुके हैं।

इस शो में अब्दु रोजिक ने कभी गदर के सनी पाजी बनकर लोगों को एंटरटेन किया, तो कभी कृष्णा अभिषेक के साथ उनकी मस्ती ने लोगों का दिल जीता। अब्दु रोजिक के जाने की खबर फैंस के साथ-साथ उनके पार्टनर एल्विश यादव का भी दिल तोड़ने वाला है।
Latest News

मनोज कुमार के छोटे भाई ने सिनेमा में किया था डेब्यू, 4 फिल्मों के बाद अचानक क्यों हुआ गायब?

मनोज कुमार ने फिल्मी जगत में कामयाबी की एक बड़ी विरासत बनाई है। जिसकी छाप लंबे अरसे तक कायम...

More Articles Like This