Sunday, October 19, 2025

जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव लाया गया पार्थिव शरीर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आगर मालवा ,जिले के सैन्य जवान बद्रीलाल यादव (32) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क हादसे में शहीद हो गए। उनका एक साथी जवान घायल हुआ है। मंगलवार को उनका शव इंदौर एयरपोर्ट लाया गया। यहां से सड़क मार्ग से शव को पैतृक गांव नरवल लाया गया है। पूरे रास्ते शहीद को लोग फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

थोड़ी देर में अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद को श्रद्धांजलि देने राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी आगर पहुंचे हैं।

 शहीद के चाचा और रिटायर्ड फौजी निर्भय सिंह यादव ने बताया कि ‘बद्रीलाल 63वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के इलेक्ट्रॉनिक & मैकेनिकल इंजीनियर (EME) विभाग में नायक पद पर थे। सोमवार रात को पेट्रोलिंग करने के दौरान यूनिट की एक गाड़ी खराब हो गई। बद्रीलाल और जयप्रकाश खराब गाड़ी को टो करके यूनिट ला रहे थे। तभी हादसा हो गया, जिसमें बद्रीलाल शहीद हो गए, जबकि जयप्रकाश घायल हैं।’

शहीद बद्रीलाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया है। इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोग हाथों में फूल लेकर खड़े हैं। राष्ट्रभक्ति गीत बजाए जा रहे हैं।

परिवार ने बताया बद्रीलाल आखिरी बार गांव में अगस्त में एक महीने की छुट्‌टी पर आए थे। 1 सितंबर को ड्यूटी पर लौट गए थे। वे कहकर गए थे कि सालभर में मिलने वाली तीन महीने की छुट्‌टी में से एक महीने की अभी बची हुई है। इसलिए वे 3 दिसंबर को फिर छुट्‌टी पर गांव आने वाले थे।

शहीद के शव वाहन के साथ हजारों लोग शामिल हैं। नम आंखों से लोग फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभी पैतृक गांव नरवल 2 किलोमीटर दूर है।

मालवा के लाल को सादर नमन… जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल ड्यूटी के दौरान बस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारजनों को अपार दु:ख सहने की क्षमता दें।

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This