|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायगढ़: जिले में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले हजारों राशन हितग्राहियों के लिए प्रशासन ने आखिरी मौका दिया है। जानकारी के अनुसार, ई-केवाईसी पूरी नहीं करने वाले करीब 74 हजार हितग्राहियों का राशन शासन द्वारा रोक दिया गया है, जिसके चलते नवंबर माह का राशन जारी नहीं किया गया।
हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक करीब 4 हजार हितग्राहियों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसके बाद उनके नाम ब्लैकलिस्ट से हटा दिए गए हैं। इसके बावजूद अब भी लगभग 70 हजार हितग्राही राशन से वंचित हैं।
आंकड़े सामने आने के बाद जिले में सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि ई-केवाईसी के नाम पर गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार को तकनीकी प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए, ताकि गरीब और दूरदराज के लोग राशन से वंचित न हों।