कोरबा :- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से है “जल जीवन मिशन ” जिसमें हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की है लेकिन जिम्मेदार लोगों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण निर्माण हुए पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रहें हैं लोगों को आज तक एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है!
हम बात कर रहे हैं कोरबा जिला के पाली विकास खंड अंतर्गत आने वाले चोढ़ा पंचायत की यहाँ सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15061 लाख रुपये की लागत से लगभग एक वर्ष पूर्व पानी टंकी और घर-घर नल कनेक्शन के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है लेकिन इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण ग्रामवासियों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो पाया है!
पूरे जिला भर के अधिकांश पंचायतों में ऐसी स्थिति देखी जा सकती है शासन प्रशासन घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रहा लेकिन इसका फ़ायदा लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है!