केवीएस- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीसरे वर्ष का कार्यान्वयन उत्सव

Must Read

केवीएस- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीसरे वर्ष का कार्यान्वयन उत्सव

रायपुर संभाग, द्वारा  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तृतीय वर्षगांठ के पूर्व दिवस पर प्रैस वार्ता का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर प्रांगण में किया गया I केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर, रायपुर संभाग,के प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार पाल द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये केन्द्रीय विद्यालयों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नवाचारों तथा नई शिक्षण विधियों से परिचय कराया जिसके अंतर्गत 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुकूल व्यापक, लचीली तथा बहु-विषयक शिक्षा के माध्यम से भारत को एक जीवंत समाजिक और वैश्विक ज्ञान की महाशक्ति में बदलना। प्रत्येक छात्र की अद्वितीय क्षमताओं को सामने लाना। रटने के बजाय आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना, अध्ययन के बजाय सीखने पर ध्यान केंद्रित करना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देना। 21वीं सदी के भारत/आत्मनिर्भर भारत के लिए नीति। स्थानीयता के साथ वैश्वीकीकरण पर प्रकाश डाला I

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  राजकुमार द्वारा नवोदय विद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चल रहे क्रियाकलापों से अवगत कराया I इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के गणित शिक्षक  किशोर कुमार मनवाणी एवं प्रधानाध्यापक कमल नारायण सोनी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति-2020 के तीन वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, मीडिया के साथी आदि उपस्थित रहे I

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This