|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Kurnool Bus Accident : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
CISF lathi charge: रोजगार और मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर चला डंडा
बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब बस एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के फ्यूल टैंक में फंस गई, जिससे बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी।
मृतकों की संख्या 25 तक पहुंच सकती है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल, प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

