Monday, October 27, 2025

Kottayam Medical College: फेफड़ों का पहला सरकारी ट्रांसप्लांट: कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ने बढ़ाया भारत का गौरव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Kottayam Medical College कोट्टायम। केरल के सरकारी मेडिकल कॉलेज (MCH), कोट्टायम ने 23 अक्टूबर 2025 को चिकित्सा जगत में एक अभूतपूर्व और प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल की है। इस दिन, अस्पताल ने एक ही दाता से प्राप्त तीन प्रमुख अंगों—हृदय, फेफड़े और गुर्दा—का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया, और इस प्रकार यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न — राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पर हुआ मंथन, पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग हुई तेज

यह ऑपरेशन न केवल केरल के लिए, बल्कि देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही, कोट्टायम MCH, एम्स (दिल्ली) के बाद सरकारी क्षेत्र में फेफड़ों का प्रत्यारोपण करने वाला दूसरा संस्थान भी बन गया है। यह अस्पताल द्वारा किया गया ग्यारहवां हृदय प्रत्यारोपण भी था।

Pakhanjur Naxalites surrender: पखांजूर में नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण, 153 हथियार सुरक्षा बलों को सौंपे गए

अंगदाता का महान बलिदान: यह जीवन रक्षक कार्य ए. आर. अनीश (38 वर्षीय, तिरुवनन्तपुरम निवासी) के उदार अंग दान के कारण संभव हुआ, जिन्हें कोट्टायम MCH में मस्तिष्क-मृत घोषित किया गया था। अनीश ने कुल आठ अंगों का दान किया। कोट्टायम MCH में हृदय, फेफड़े, एक गुर्दा और दोनों कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया।

प्रत्यारोपण का विवरण: ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया एक बड़ी टीम वर्क का उदाहरण थी, जिसमें लगभग 50 चिकित्सा पेशेवरों ने अथक प्रयास किया।

Latest News

Election Commission: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देशभर में SIR को लेकर तैयारी पूरी

Election Commission नई दिल्ली | 26 अक्टूबर 2025| चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive...

More Articles Like This