Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। इमलीडुग्गु पुल से एक 25 वर्षीय युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
आखिर क्यों लगाई छलांग?
नहर में कूदने वाले युवक की पहचान वार्ड क्रमांक 9 निवासी के रूप में हुई है, लेकिन उसने यह कदम आत्महत्या के इरादे से उठाया या फिर कोई और वजह थी, इसका पता नहीं चल सका है।
इलाके में जुटी भीड़, पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम भी तुरंत पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, पानी के बहाव को देखते हुए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है।