Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: गेवरा ग्रामवासियों की हड़ताल की चेतावनी, मुआवजा और नौकरी की मांग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र स्थित ग्राम गेवरा के ग्रामीणों ने एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना द्वारा मुआवजा और नौकरी में हो रही देरी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। ग्रामवासियों ने एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर 4 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पिछले 10 साल से अधिक समय से ग्राम गेवरा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है, जिससे गांववासियों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

मुआवजा और नौकरी की समस्या:
ग्रामवासियों का आरोप है कि एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना ने 13 मई 2014 से ग्राम गेवरा की भूमि पर स्टे लगा दिया और 18 जुलाई 2018 से भूमि अधिग्रहण शुरू किया, लेकिन आज तक मुआवजा और नौकरी प्रदान नहीं की गई। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की समयसीमा निर्धारित नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। उनका कहना है कि एसईसीएल अधिकारियों का रवैया बेहद सुस्त है और यह महसूस होता है कि जैसे एसईसीएल गांववासियों पर हिटलर की तरह शासन कर रही है।

Aaj Ka Rashifal 27 December 2024: ग्रहों की चाल से चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, धन से जुड़े मामलों में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

Latest News

*मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प*

रायपुर।राज्य शासन द्वारा नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों के हित में एक महत्वपूर्ण और मानवीय...

More Articles Like This