Thursday, January 22, 2026

कोरबा: हथियार लहराने वाले दो नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए

Must Read

कोरबा में दो नाबालिगों का हथियार लहराते हुए एक युवक को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीर हो गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की एक बस्ती की बताई जा रही है। वीडियो में नाबालिग युवक को पीटने और जान से मारने की धमकी देते नजर आए।

इंद्रावती बचाव समिति-किसान यूनियन ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव,बोधघाट परियोजना निरस्त करने, मक्का खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों को पेंशन देने की मांग

मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) ने संज्ञान लिया और टीम ने दोनों नाबालिगों के घर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। समिति ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने और सुधार के उद्देश्य से बाल सुधार गृह भेजने का निर्णय लिया।

CWC के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि नाबालिगों को विशेष संरक्षण में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। समिति का प्रयास है कि दोनों को सही दिशा देकर समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जाए।

    Latest News

    Horoscope : 22 जनवरी को 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा

    Horoscope मेष आज का दिन सकारात्मक रहेगा। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। तरक्की के योग भी बन...

    More Articles Like This