Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टी.पी. नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चरस की अवैध बिक्री में शामिल दो आरोपियों—कुनाल सलुजा (24 वर्ष, निवासी टी.पी. नगर) और तुषार लालवानी (निवासी ट्रांसपोर्ट नगर)—को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 16.8 ग्राम चरस, बिक्री का लेखा-जोखा, डायरी, रोलिंग पेपर और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। मामले में थाना सिविल लाइन में NDPS एक्ट की धारा 21(B) के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एएसपी नितीश ठाकुर, सीएसपी भूषण एक्का, सीएसपी विमल पाठक, सीएसईबी चौकी प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।