Saturday, January 17, 2026

कोरबा तिहरा हत्याकांड का खुलासा: तंत्र-मंत्र से 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा देकर की गई हत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। थाना उरगा क्षेत्र में सामने आए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये करने का झांसा देकर तीन लोगों की हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में गठित विशेष जांच टीम ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया।

फार्म हाउस में मिली थी तीनों की लाशें
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना उरगा अंतर्गत ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विशेष जांच टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, शव पंचनामा, साक्ष्य संकलन एवं गवाहों से पूछताछ की गई।

तंत्र-मंत्र के बहाने रची गई साजिश
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने तंत्र-मंत्र से रुपये कई गुना बढ़ाने का लालच देकर मृतक नितेश रात्रे, असरफ मेमन और सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया था। 10 दिसंबर की रात आरोपी अपने साथ नायलॉन रस्सी और तंत्र-मंत्र की सामग्री लेकर पहुंचा। योजना के तहत एक-एक कर तीनों को कमरे में बुलाया गया और बाहर खड़े सह-आरोपियों ने नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
तीनों को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण नायलॉन रस्सी से गला घोंटने से दम घुटना (Asphyxia due to ligature strangulation) तथा मृत्यु की प्रकृति हत्या (Homicidal) पाई गई।

06 आरोपी गिरफ्तार, सामग्री जब्त
थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार एवं 5 लाख रुपये नगद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:
आशीष दास, राजेन्द्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू एवं भागवत प्रसाद।

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This