Friday, May 9, 2025

कोरबा: अवैध पार्किंग पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 72 वाहन चालकों से वसूले गए 21,600 रुपए

Must Read

कोरबा, 20 अप्रैल 2025। कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। “नो पार्किंग” स्थलों पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी है।

विगत दो दिनों में टीपी नगर, राताखार, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कुल 72 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए ₹21,600 का समन शुल्क वसूला गया है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान यहीं समाप्त नहीं होगा, बल्कि आने वाले दिनों में भी शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अवैध पार्किंग के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।

Latest News

साउथ ब्लॉक में सेना प्रमुखों के साथ बैठक में जुटे रक्षा मंत्री, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

नई दिल्ली ' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इसमें चीफ...

More Articles Like This