Thursday, December 4, 2025

कोरबा: अवैध पार्किंग पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 72 वाहन चालकों से वसूले गए 21,600 रुपए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 20 अप्रैल 2025। कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। “नो पार्किंग” स्थलों पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी है।

विगत दो दिनों में टीपी नगर, राताखार, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कुल 72 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए ₹21,600 का समन शुल्क वसूला गया है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान यहीं समाप्त नहीं होगा, बल्कि आने वाले दिनों में भी शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अवैध पार्किंग के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।

Latest News

Rahul Gandhi Allegation : पुतिन के दौरे से पहले बड़ा आरोप “सरकार विपक्ष से मिलने नहीं देती, यह परंपरा का उल्लंघन

Rahul Gandhi Allegation , नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार...

More Articles Like This