Saturday, March 15, 2025

कोरबा: पसान वन परिक्षेत्र में बाघ का आतंक, ग्रामीण ने सूझबूझ से बचाई जान

Must Read

कोरबा। कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बाघ ने पिछले रात एक गांव में घुसकर आतंक मचाया। दिलीप लकड़ा, एक ग्रामीण, जो अपने घर की परछी में सो रहा था, अचानक बाघ के सामने आ गया। दिलीप लकड़ा के लिए यह स्थिति बहुत ही खतरनाक थी, लेकिन उसने अपनी सूझबूझ से बाघ को भागने पर मजबूर कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई।

जैसे ही दिलीप लकड़ा का बाघ से सामना हुआ, वह घबराहट में था, लेकिन उसने खुद को संयमित रखा और किसी तरह बाघ को वापस जंगल की ओर लौटने के लिए मजबूर कर दिया। इस साहसिक कदम से दिलीप की जान बची और वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा में सफल रहा।

वन विभाग का अलर्ट
इस घटना के बाद वन विभाग ने सभी ग्रामवासियों को सतर्क कर दिया है और उन्हें जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई कि बाघ का विचरण कोदवरिया, तुलसीठीहाई, सेन्हा, टांगीयामार, और लोकड़हा गांवों से होते हुए पास के इलाके तक पहुंच चुका है।

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This