*कोरबा: चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार*

Must Read

कोरबा। श्याम गोयल ने 11 अगस्त को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ मैनपाट अंबिकापुर घूमने गया था। घर लौटने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और कीमती सामान चोरी हो चुका था। चोरी हुए सामान में चांदी की लक्ष्मी मूर्ति, चांदी के सिक्के, सोने के आभूषण, नकदी और सीसीटीवी कैमरा शामिल थे, जिसकी कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये थी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, जांच के दौरान चांपा में आरोपियों की पहचान की। गौतम दास महंत, रामायण साहू, और रामकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी चिंगारू उर्फ कलेश्वर साहू फरार है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें नगर कोतवाल निरीक्षक मोतीलाल पटेल और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This