कोरबा: पुलिस अधीक्षक ने की क्राइम मीटिंग, दिए अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश

Must Read

कोरबा, 20 सितंबर 2024: आज कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग के दौरान हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री की बैठक में दिए गए निर्देशों को साझा किया और जिले के अपराध संबंधी आँकड़ों की गहन समीक्षा की। पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी थानों में पेंडिंग अपराध, मर्ग, शिकायत और चालान की स्थिति का विश्लेषण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने थानों में विवेचना की गुणवत्ता सुधारने और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This