Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। बिलासपुर-कोरबा मार्ग के सिल्ली मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश मिली, जिसकी मौत की परिस्थितियाँ संदिग्ध बताई जा रही हैं। मृतक युवक की पहचान पाली थाना क्षेत्र के ग्राम निरधि निवासी विनय कश्यप (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित हाईस्कूल चौक के पास एक मोबाइल दुकान का संचालन करता था। युवक की मौत के बाद हत्या का संदेह जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बिलासपुर-कोरबा मार्ग और बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।