Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 5 मई 2025.कोरबा जिले के नंदिया खरड़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रात लगभग 3 बजे उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर, सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्षणभर में ट्रेलर में आग लग गई। हादसे के वक्त ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंसा रह गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया और झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। राहत व बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।