Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: स्पोर्ट्स बाइक की रफ़्तार बनी जानलेवा, ओवरटेक के दौरान युवक की दर्दनाक मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज़ रफ़्तार और लापरवाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला। बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए अपनी जान गंवा दी। रायगढ़ निवासी महर्षि गुप्ता (पिता हरिश्चंद्र गुप्ता), जो कोरबा में किराए के मकान में रहकर बालको प्लांट की एक निजी कंपनी में काम करता था, ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण हादसे का शिकार हो गया।छत्तीसगढ़ के 2 युवकों की मौत दोस्त को सरप्राईज देने देहरादून गया MBBS का छात्र सड़क हादसे का हुआ शिकार इधर MP में आर्मी भर्ती परीक्षा देने गए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

घटना बालको एल्युमिनियम गेट के पास हुई, जहां महर्षि तेज़ रफ़्तार बाइक चलाते हुए सामने जा रही गाड़ी से रेस लगाने की कोशिश कर रहा था। ओवरटेक के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक का सिर दीवार से टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई।चित्रकोट में होगी बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक CM साय समेत कई नेता होंगे शामिल

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ़्तार काफी अधिक थी और ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो जाने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

अमेरिकी टैरिफ से आंध्र प्रदेश को 25,000 करोड़ का नुकसान, चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से मांगी मदद

अमरावती: अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए नए और भारी टैरिफ (आयात शुल्क) से आंध्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था...

More Articles Like This