*कोरबा: जिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार एसपी राजेश कुकरेजा ने संभाला*

Must Read

कोरबा, जिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार अब एसपी राजेश कुकरेजा ने संभाल लिया है। एसपी कुकरेजा पूर्व में भी जिले में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की परिस्थितियों का अनुभव है।

पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी 11 दिनों के अवकाश पर हैं, जिनकी अनुपस्थिति में एसपी कुकरेजा को जिले की कमान सौंपी गई है। वे शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सलामी दी गई।

राजेश कुकरेजा 17 अक्टूबर तक जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर रहेंगे। इस दौरान नवरात्रि और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे। उनकी जिले की आबोहवा से अच्छी तरह वाकिफ होने के चलते पुलिस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है।

नव नियुक्त एसपी ने त्यौहारी सीजन में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Latest News

मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़ से महिला की मौत:धमतरी की रहने वाली थी; नवरात्रि में पहली बार डोंगरगढ़ पहुंचे ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला...

More Articles Like This